सी फूड खाते समय जब मुंह में आ गया मोती

0
146

अमेरिका के न्यूजर्सी राज्य के एक होटल में शादीशुदा जोड़ा सी फूड खा रहा था तभी अचानक पति माइकल के मुंह में कुछ सख्त महसूस हुआ। जब उसे बाहर निकाला गया तो पता चला कि यह एक मोती है जिसकी कीमत हजारों डॉलर हो सकती है।

ADVT

अमेरिकी होटल में सी फूड खाते समय एक नागरिक के मुंह में

हजारों डॉलर की कीमत वाल मोती पहुँच गया।

खाने में बरामद इस मोती की लंबाई आठ दशमलव आठ मिलीमीटर है। इस बारे में माइकल का कहना है कि वह लंबे समय से सीफूड खा रहे हैं, लेकिन ऐसा कमाल इससे पहले कभी नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here