सुमी में फंसे सभी भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी

0
129

यूक्रेन के सुमी में फंसे सभी भारतीय विद्यार्थ‍ियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में बताया कि भारत ने अपने सभी विद्यार्थियों को सुमी से हटा लिया है विद्यार्थियों को स्‍वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत फ्लाइट्स की व्‍यवस्‍था की जा रही है।

ADVT

यूक्रेन का सुमी एकमात्र शहर बचा था जहां भारतीय छात्र अभी तक फंसे हुए थे। 8 मार्च तक आपरेशन गंगा के जरिये 18 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया जा चुका है। रूस के साथ जारी यूद्ध के महज के बीच पूर्वी यूक्रेन के खार्कीव और पेसोचिन से सभी भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन से 22 हजार भारतीय बाहर निकाले जा चुके हैं।

यूक्रेन में हिंसा फैलने, नागरिकों को निशाना बनाकर हो रहे हमलों, अप्रभावी मानवीय गलियारों और बढ़ते जोखिमों से चिंतित संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने संघर्ष को समाप्त करने के लिए निर्णायक कार्रवाई का आह्वान किया। सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में जारी स्थिति से संबंधित दो सप्ताह में अपनी सातवीं बैठक की। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को संघर्ष शुरू होने के बाद से सैकड़ों लोगों की जान गई है, जबकि 17 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर निकल चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here