स्‍मार्टफोन पर गेम खेलती लड़की ने गंवाई आंख की रोशनी

0
264

नई दि‍ल्‍ली : 21 साल की पीड़ि‍त महिला अपने स्‍मार्टफोन पर दिन भर गेम खेलती रही और अचानक उसे एक आंख से दिखना बंद हो गया. महिला को मोबाइल गेम किंग ग्‍लोरी खेलना बहुत पसंद था. आपको बता दें कि चीन में यह गेम काफी पॉपुलर है. यही नहीं इसे खेलने वाले मानते हैं कि उन्‍हें गेम की लत लग चुकी है. महिला को भी गेम की ऐसी लत थी कि वह बिना खाए-पिए पूरे आठ घंटों तक गेम खेलती रही. यही नहीं इस दौरान वो टॉयलेट तक जाने के लिए नहीं उठी.

ADVT

महिला के मुताबिक जब वह ऑफिस नहीं जाती थी तब सुबह 6 बजे उठकर नाश्‍ता करने के बाद शाम के चार बजे तक गेम खेलती रहती थी. महिला ने इस बात का भी खुलासा किया कि उसने 1 अक्‍टूबर को पूरे दिन गेम खेला और डि‍नर के बाद जब उसने फिर से गेम खेलना शुरू किया तो उसके दाईं आंख की रोशनी चली गई. इसके बाद इलाज के लिए महिला को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने जांच के बाद बताया कि ज्‍यादा गेम खेलने की वजह से उसके रेटिना में खून जमा गया है और आंखों की रोशनी चली गई. इसे रेटिनल आर्टरी ऑक्‍यूलेशन कहा जाता है.

रेटिनल आर्टरी ऑक्‍यूलेशन में आंख की उन छोटी धमनियों में ब्‍लॉकेज आ जाता है जो आंख के रेटिना तक खून ले जाती हैं. यह बीमारी बेहद बुजुर्ग लोगों को ही होती है. यह अपने आप में ऐसा पहला मामला है जब इतनी कम उम्र का कोई शख्‍स इस बीमारी की चपेट में आया हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here