हिमंत बिस्व सरमा ने उद्धव से क्यों कहा कुछ दिन आप भी गुजारिए असम में

0
189

शिवसेना में टूट को अघाड़ी के नेता बीजेपी को कोस रहे हैं, वहीं वह यह बतलाने में लगी हुई है कि इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी अभी तक इसे शिवसेना का अंदरूनी मसला बताकर पल्ला झाड़ रही है।

ADVT

शिवसेना में दो फाड़ के लिए जहां महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेता बीजेपी को कोस रहे हैं, वहीं बीजेपी यह बतलाने में लगी हुई है कि इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी अभी तक इसे शिवसेना का अंदरूनी मसला बताकर पल्ला झाड़ रही है। हालांकि, सवाल उठ रहे हैं कि शिवसेना के विधायक पहले बीजेपी शासित गुजरात और अब असम के गुवाहाटी में ठहरे हुए हैं। इस संबंध में जब आज मीडिया ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी अपने राज्य में आने से नहीं रोक सकता हूं। उन्होंने लगे हाथ उद्धव ठाकरे को भी छुट्टियां मनाने असम आने का न्योता दे दिया।

इससे पहले बीजेपी की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी पूरे मामले को डाउनप्ले करते हुए कहा था कि अभी तक हमें किसी की भी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि जब कोई प्रस्ताव आएगा तो राज्य की कोर टीम चर्चा के बाद केंद्रीय नेतृत्व के पास प्रस्ताव भेज देगी।

गौरतलब है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे पार्टी के 40 से अधिक बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे हुए हैं और इसको लेकर विपक्ष लगातर असम सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रहा है। इस संबंध में  मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बात करते हुए कह, “मैं देश के सभी विधायकों को असम आने के लिए आमंत्रित करता हूं। होटल आने से किसी को रोका नहीं जा सकता है।” उनसे जब पूछा गया कि उद्धव ठाकरे से क्या कहना चाहेंगे, तो जवाब में हिमंत बिस्व सरमा ने कहा,”आप भी छुट्टियों  में असम आइए।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असम में जितने दिन भी शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं, ये उनके लिए खुशी की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here