हिरासत में ली गयी प्रियंका हार मानने वालों में नहीं : राहुल

0
129

नयी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलने जा रही पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए मंगलवार को कहा है कि वह सची कांग्रेसी है और हथकंडे से डरने वाली नहीं है।

ADVT

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ ही श्रीमती वाड्रा ने भी उन्हें हिरासत में लिए जाने को अवैध बताया और लखनऊ की यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि बिना ऑर्डर और बगैर प्राथमिकी के उन्हें विरासत में क्यों रखा गया है।

श्री गांधी ने कहा, “जिसे हिरासत में रखा है,वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी। सत्याग्रह रुकेगा नहीं।”

श्रीमती वाड्रा ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और एफआरआई के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ। क्यों।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here