‘22वें आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स’ अब होगा इन दिनों में

0
136

मुंबई,  अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि ‘22वें आईफा वीकेंड एंड अवार्ड्स’ का आयोजन अब 20 और 21 मई, 2022 को होगा। पुरस्कार समारोह अबू धाबी के यस द्वीप में आयोजित किया जाएगा।

ADVT

यह समारोह पहले मार्च में होना था।

एक बयान में, आईफा ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 वायरस के प्रसार के कारण बदली परिस्थितियों और प्रशंसकों एवं आम लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है।

बयान के अनुसार, @‘हम आईफा समारोह में हिस्सा लेने और आईफा के जादू का अनुभव करने के लिए दुनिया भर से यात्रा करने वाले नागरिकों और प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार और प्रतिबद्ध हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘(समारोह को स्थगित करने के कारण हुई) असुविधा के लिए हमें दिल से खेद है और उम्मीद है कि इससे जुड़े सभी लोग स्थिति की संवेदनशीलता को समझेंगे।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here