: 6वें दिन सबसे ज्यादा गिरा रणबीर कपूर की फिल्म का कलेक्शन

0
202

Shamshera Box Office: फिल्म ने शुरुआती तीन दिन तो ठीक कलेक्शन किया लेकिन उसके बाद फिल्म धड़ाम हो गई। जिस तरह से फिल्म की कमाई जारी है, उससे तो शमशेरा एक हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी।

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) को बॉक्स ऑफिस (Shamshera Box Office) पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिन तो ठीक कलेक्शन किया लेकिन उसके बाद फिल्म धड़ाम हो गई। जिस तरह से फिल्म की कमाई जारी है, उससे तो शमशेरा एक हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। फिल्म ने 6वें दिन अभी तक की सबसे कम कमाई की है।

ADVT

क्या है फिल्म का कलेक्शन
बता दें कि शमशेरा का कुल कलेक्शन अभी करीब 40 करोड़ रुपये पहुंच गया है। यानी एक हफ्ते में भी फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाएगा। नीचे देंखें फिल्म का कलेक्शन…
पहला दिन: 10.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 10.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन:11  करोड़ रुपये
चौथा दिन: 2.80 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 2.50 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 2.30 करोड़ रुपये (इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक)

शमशेरा पर करण का सोशल मीडिया पोस्ट
याद दिला दें कि हाल ही में शमशेरा के निर्देशक करण मल्होत्रा ने फिल्म को लेकर पोस्ट किया था। करण ने लिखा था, ‘मेरे प्यारे शमशेरा, तुम जैसे भी थे शानदार थे। ये मेरे लिए काफी जरूरी है एक्सप्रेस करना इस प्लेटफॉर्म पर जहां तुम्हारे लिए प्यार, हेट है। मैं पिछले कुछ दिनों के लिए तुमसे माफी मांगता हूं क्योंकि तुम्हें लेकर जो गलत और हेट बातें हो रही हैं मैं उसे रोक नहीं पाया। मेरा ना बोलना मेरी कमजोरी है और इसके लिए कोई बहाना नहीं है। लेकिन अब मैं तुम्हारे साथ हूं, हाथ पकड़े हुए गर्व से कि तुम मेरे हो। हम सब साथ में सहेंगे अच्छा, बुरा और खराब। शमशेरा की पूरी टीम को मेरा प्यार। जो प्यार, आशीर्वाद और कन्सर्न हमें मिला है वो बेहद कीमती है और इन्हें हमसे कोई नहीं छीन सकता।’ इसके बाद करण ने हैशटैग के साथ लिखा, शमशेरा मेरा है।

बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा रिलीज हो गई है, जिस में उनके साथ वाणी कपूर और संजय दत्त नजर आ रहे हैं। वहीं इन दिनों वो श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की फिल्म के शूट में बिजी हैं। फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। वहीं फिल्म एनिमल भी रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। इन सभी फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर के फैन्स ब्रह्मास्त्र के लिए सबसे अधिक एक्साइटिड हैं, जिस में वो पहली बार आलिया भट्ट के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here