भारतीय टीम में पंत के विकल्प की जरूरत है

0
141

ऋषभ पंत इस समय जरा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला फॉर्म में नहीं है। इन दिनों उनकी परफॉर्मेंस में भी निरंतरता की कमी आई है।

ADVT

ऋषभ के मामले में क्रिकेट पंडित कहते हैं कि भारतीय टीम को पंत के विकल्प के बारे में भी सोचना चाहिए और अब ऐसा लगने लगा है कि टीम इंडिया इन मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है।

बात अगर सीमित ओवर की करें तो भारत के पास ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में केएल राहुल और ईशान किशन मौजूद हैं। अब तो दिनेश कार्तिक ने भी टी20 टीम में अपनी जगह बना ली है। मगर टेस्ट क्रिकेट में उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है यह सबसे बड़ा सवाल है। धोनी के रिटायरमेंट के समय ऋद्धिमान साहा एकमात्र विकल्प थे। मगर ये विकल्प ज्यादा दिन नहीं कारगर रह सका।

इस समय टीम इंडिया केएस भरत के रूप में एक नया विकेट कीपर और बल्लेबाज तैयार कर रही है उम्मीद है ये चेहरा टेस्ट टीम में पंत की जगह ले सकता है।

पंत के पास लीसेस्टरशायर के खिलाफ जारी प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की ओर से खेलने का एक मौका हाथ लगा है। यह महज एक प्रैक्टिस मैच ही है।

जिस समय ऋषभ पंत भारतीय टीम में शामिल हुए थे तो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा गया था। पांच वर्ष पहले भारत के लिए डेब्यू करने वाले पंत शुरुआत में विकेट कीपिंग में थोड़ा कमज़ोर थे, मगर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर जल्द ही तीनों फॉर्मेट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here