Varun Dhawan Rejected Movies: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसी बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए हैं, जिनके नाम सुनते ही आप चौंक जाएंगे। इस लिस्ट में इश्कजादे का भी नाम शामिल है।
वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) के जरिए सिनेमाघरों में फिर से एंट्री मार ली है। डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द गिर्द घूमती है जो तलाक लेना चाहते हैं लेकिन उनके रास्ते में बार-बार कोई ना कोई रोड़ा आ ही जाता है। राज मेहता ने फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की है ऐसी कौन सी स्थिति बन जाती है कि बात तलाक तक पहुंच जाती है। फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है लेकिन ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला था। ऐसे में वीकेंड तक स्थिति साफ हो पाएगी कि इस फिल्म को साइन करना वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए मुनाफे का सौदा रहा है या नहीं?
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक जुग जुग जियो के मॉर्निंग शोज को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला है। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर सकती है। आज का दिन वरुण धवन के नाम है तो ऐसे में बात करेंगे उन फिल्मों की जिसका ऑफर उन्होंने मिनटों में ठुकरा (Varun Dhawan Rejected Movies) दिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में इश्कजादे (Ishaqzaade) और लाइफ ऑफ पाई (Life Of Pi) जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। साथ ही जानेंगे कि वरुण धवन की आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं?वरुण ने ठुकराया था इन फिल्मों का ऑफर
1. इश्कजादे
2. लाइफ ऑफ पाई
3. मिस्टर लेले
4. श्रीराम राघवन की अगली फिल्म
5. मोहित सूरी की अगली फिल्म
6. ध्यानचंद बायोपिक
7. धोबी घाट
वरुण धवन के खाते में इस वक्त कई बिग बजट फिल्में (Varun Dhawan Upcoming Movies) हैं। वरुण जल्द ही बवाल, इक्कीस, भेड़िया और रणभूमि जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वरुण को कटरीना कैफ के साथ भी एक फिल्म में देखा जाएगा। फिलहाल तो कॉमेंट बॉक्स में बताएं कि आपके मुताबिक वरुण धवन ने कौन सी फिल्म को ठुकराकर सबसे बड़ी गलती है?
 
			



