द्वितीय विश्व युद्ध में तबाह हुए एक अमेरिकी जहाज का मलबा मिला

0
163

मनीला: द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फिलीपींस में अपहृत अमेरिकी नौसेना के जहाज का मलबा मिल गया है।

ADVT

 

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक्सास स्थित पनडुब्बी प्रौद्योगिकी कंपनी कैलेडॉन ओशनिक ने दावा किया है कि आठ महीने की अवधि में गोताखोरों ने “सेमी-बी” जहाज के मलबे को फिल्माया और फोटो लिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जहाज सैमुअल बी रॉबर्ट्स फिलीपींस के तट से 7,000 मीटर तकरीबन 23,000 फीट की गहराई पर डूब गया था।

ग्रीष्मकालीन युद्ध में बर्बाद होने वाला यह जहाज अमेरिका और जापानी नौसेनाओं के आमने-सामने आ गया, जहां तोपखाने की गोलाबारी के कारण जहाज डूब गया।

अमेरिकी नौसेना का कहना है कि 224 लोग सैमुअल बी रॉबर्ट्स पर सवार थे, जिनमें से 89 मारे गए और 135 को 50 घंटे बाद बचाया जा सका।

ये भी बताते चलें कि इस जहाज का मलबा अब तक खोजे गए जहाजों में सबसे गहरा मलबा है जबकि पहले टाई टैंक का मलबा लगभग 4000 मीटर की गहराई पर पाया जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here