अवनि लेखरा बनी दुनिया की नंबर वन शूटर

0
151

टोक्यो पैरा ओलंपिक चैम्पियन अवनि लेखरा वर्ल्ड रैंकिंग की दो श्रेणियों में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। लेटेस्ट रेटिंग के मुताबिक़ अवनि आर2- 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 तथा आर8- 50एम राइफल थ्री-पोजीशन में नंबर एक पर पहुंच गई हैं।

ADVT

मंगलवार को ट्वीट करते हुए अवनि ने जानकारी दी- ‘आर2 – 10एम एयर राइफल महिला एसएच1 और आर8 – 50एम राइफल 3 पोजीशन महिला टूर्नामेंट की वर्ल्ड रैंकिंग में पहला स्थान पाकर बेहद खुश हूं। इस उपलब्धि ने मुझे प्रेरित किया है।’

अवनि पैरालंपिक गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 प्रतियोगिता में गोल्ड तथा 50 मीटर राइफल 3-पोज़ीशन एसएच1 में ब्रोन्ज मेडल जीतने में सफलता पाई थी।

2021 में अवनि को प्रतष्ठिति खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। अवनि ने इस महीने की शुरुआत में फ्रांस के शैटौरौक्स में पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में वापसी की और आर2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में 250.6 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here