श्रीलंका: राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने इस्तीफा देने का फैसला किया

0
144

आर्थिक संकट को लेकर श्रीलंका में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

ADVT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने घोषणा की है कि वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तीफे तक राष्ट्रपति भवन नहीं छोड़ेंगे।

गौरतलब बात ये है कि हजारों प्रदर्शनकारियों ने कल राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया और कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारियों के हमले से पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को वहां से हटा लिया गया।

राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर पीएम रानिल विक्रमसिंघे को सूचित किया है कि वह पहले की घोषणा के अनुसार इस्तीफा दे देंगे। श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी सूचना दी है।

श्रीलंका के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने प्रदर्शन स्थल की ओर सैन्य कर्मियों के मार्च करने की सोशल मीडिया रिपोर्टों का खंडन कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यालय और आधिकारिक आवास पर कब्जा कर लिया है। सभी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक राष्ट्रपति गोतबाया इस्तीफा नहीं दे देते तब तक वे लोग राष्ट्रपति भवन में ही डटे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here