यूक्रेन के लिए 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता – व्हाइट हाउस

0
153

वाशिंगटन: अमेरिका यूक्रेन को 27 करोड़ डॉलर की सुरक्षा सहायता का अतिरिक्त पैकेज देगा। ये घोषणा व्हाइट हाउस ने की है।

ADVT

रक्षा विभाग की ओर से जारी एक फैक्टशीट के मुताबिक़ इस सहायता के अंतर्गत चार ‘हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स’ (हिमार्स) और हिमार्स के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद, चार कमांड पोस्ट वाहन, 105एमएम गोला-बारूद के 36,000 राउंड, 3,000 एंटी-आर्मर शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार हथियारों के साथ-साथ 580 ‘फीनिक्स घोस्ट’ सामरिक मानव रहित हवाई प्रणाली भी दी जाएगी। इसे राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा सीधे राष्ट्रपति ड्रॉडाउन अथॉरिटी (पीडीए) के तहत अनुमोदित किया जाएगा।

फैक्टशीट के मुताबिक़ नया घोषित पैकेज, बाइडेन प्रशासन सहयोग किये जाने के बाद से यूक्रेन के लिए दी जाने वाली सुरक्षा सहायता की कुल अमेरिकी प्रतिबद्धता अब लगभग 8.2 अरब डॉलर तक पहुँच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here