टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एमएस धोनी को बर्थडे से घंटे भर पहले एक खास गिफ्ट दिया है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 3-1 से जीतने के बाद विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी की जमकर तारीफ की। धोनी के संन्यास को लेकर उठती बातों पर विराट ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि वे अब भी 100 का स्ट्राइक रेट रखते हैं बेहतरीन फॉर्म में हैं।
उन्हें बताने की जरुरत नहीं कि कैसे खेलना है –
कोहली ने कहा कि उनका गेम बेहतरीन है। वे खूबसूरती के साथ बॉल को खेलते हैं। उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे खेलना और कैस इनिंग आगे ले जानी है। तीसरे वनडे में 78 रन की तूफानी इनिंग खेलने के बाद चौथे वनडे में 114 बॉल 54 रन की बेहद स्लो इनिंग के बाद उनकी बैटिंग पर भी सवाल उठे। इसपर कोहली ने उनके सभी फॉर्मेट में परफॉर्मेंस बताकर उनका सपोर्ट किया।
धोनी के नेट्स पर भी अपने फॉर्म में नहीं नजर आने के सवाल पर कप्तान कोहली ने बचाव करते हुए कहा कि, आपको पहले यह जान लेना चाहिए कि हम किस तरह की विकेट पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। पिछले दिनों मैंने भी प्रैक्टिस के दौरान ऐसी ही विकेट पर स्पिनर्स को मारने की कोशिश की और मैं नाकामयाब था, इसका कारण था कि विकेट उस लायक ही नहीं थी। ऐसे में आप किसी को उसकी नेट प्रैक्टिस से जज नहीं कर सकते कि वह अच्छा खेल रहा है या बुरा।