सलमान खान ने ब्रेसलेट पहनने की बताई ये बड़ी वजह

0
279

मुंबई, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने ब्रेसलेट पहनने की वजह बतायी है। सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ADVT

इस वीडियो में सलमान अपने हाथ में ब्रेसलेट पहनने की वजह बता रहे हैं।सलमान खान शायद ही कभी अपने ब्रेसलेट के बिना दिखाई दिए हों। सलमान ने एक बार एक फैन के साथ बातचीत के दौरान ब्रेसलेट पहनने और इससे लगाव के पीछे की कहानी के बारे में खुलासा किया था। सलमान के फैन पेज ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सलमान अपने ब्रेसलेट पहनने की कहानी के बारे में बता रहे हैं।

सलमान खान ने फैन को जवाब देते हुए कहा, “मेरे पिता ने हमेशा इसे पहना है और बड़े होकर यह उनके हाथ पर कूल लगती थी। बच्चे जैसे चीजों से खेलते हैं, मैं उनके ब्रेसलेट से खेलता था।इस पत्थर को फिरोजा कहते हैं।फिरोजा दो तरह के ‘लिविंग स्टोन’ में से एक है।इससे क्या होता है कि यदि आप पर कोई नेगेटिविटी आ रही है, तो पहले ये उसे लेता है और खत्म करता है। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here