व्हाट्सएप का ये नया फीचर आपको देगा खास सहूलियत

0
411

अपने यूजर्स के लिए एक व्हाट्सएप नया फीचर रोलआउट लाया है। यह फीचर वॉट्सऐप वॉइस मेसेज से जुड़ा है। इस फीचर के आने सें यूजर वॉट्सऐप चैट विंडो में प्ले किए गए वॉइस मेसेज को बैकग्राउंड में भी सुन सकेंगे।

ADVT

अभी तक वॉट्सऐप में आए वॉइस मेसेज को केवल चैट विंडो में ही सुना जा सकता है। चैट विंडो से बाहर आने के बाद वॉइस मेसेज प्ले होना बंद हो जाता है। इस फीचर को कंपनी अभी ऐंड्रॉयड डिवाइस के लिए टेस्ट कर रही है। नए अपडेट के बाद आपको वॉट्सऐप मेन चैट स्क्रीन में ऊपर की तरफ एक आइकन भी दिखेगा। यहां कंपनी प्ले और पॉज बटन भी ऑफर करने वाली है। वॉट्सऐप का यह लेटेस्ट फीचर वॉट्सऐप बिजनस बीटा यूजर्स के साथ ही कुछ iOS बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

वॉट्सऐप अपने वॉइस मेसेज को और बेहतर बनाने के लिए कई और नए फीचर भी कंपनी आने वाले दिनों में इसे ऐंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा के लिए भी रोलआउट कर सकती है। इसके स्टेबल वर्जन के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here