सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रोमांचित है परिणीति चोपड़ा

0
325

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्मकार सूरज बड़जात्या के साथ काम कर रोमांचित है। परिणीति संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अपोजिट और सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ में अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी।

ADVT

परिणीति ने कहा, “मैं एक ही साल में संदीप रेड्डी वांगा और सूरज बड़जात्या सर के साथ काम कर रही हूं, जो मेरे लिए अविश्वसनीय है। सूरज सर के साथ काम करना मेरे जैसे किसी भी एक्टर के लिए हमेशा एक सपना होता है। वह फैमिली एंटरटेनर के मास्टर हैं। जब मैंने अपने पैरेंट्स को बताया कि सूरज सर ने मुझे ‘उंचाई’ में कास्ट किया तो वे रोमांचित थे।”

परिणीति चोपड़ा ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सूरज सर ने, जिन्होंने भारतीय सिनेमा में बेस्ट लोगों के साथ काम करते हुए मील का पत्थर हासिल किया है, मुझे अपनी सिनेमैटिक विजन का हिस्सा बनाने के लिए चुना है। सूरज सर मेरी कल्पना से भी बेहतर इंसान हैं। वह विनम्रता के मास्टर क्लास हैं। उनके निर्देशन में काम करने पर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं। उनकी हीरोइन होना एक दूसरा आशीर्वाद है, जो 2021 में मुझे मिला है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here