रेलवे से कॉमर्स मिनिस्टर बनना डिमोशन नहीं

0
349

नई दिल्ली- कॉमर्स मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि रेल मिनिस्टर से कॉमर्स मिनिस्टर बनाया जाना दरअसल, उनका डिमोशन है। प्रभु ने कहा- हर काम अहम होता है और हर काम में बराबर की जिम्मेदारी होती है। बता दें कि सुरेश प्रभु के रेलवे मिनिस्टर रहते पिछले महीने यूपी में चार दिन में दो हादसे हुए थे। प्रभु ने इनकी जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। तब मोदी ने उन्हें इंतजार करने को कहा था।

ADVT

– प्रभु ने रेलवे मिनिस्ट्री से विदाई लेते वक्त इसके सभी लोगों को शुक्रिया कहा। पूर्व रेल मंत्री ने एक ट्वीट में यह मैसेज दिया।
– अपनी नई मिनिस्ट्री के बारे में प्रभु ने कहा- अब मेरे सामने एक नई चुनौती है। मुझे ये मौैका मिला है कि मैं देश की इकोनॉमिक स्पीड को तेज करूं। यहां ग्रोथ बढ़ाऊं।
– नौ महीने में प्रभु का यह दूसरा असाइनमेंट है। इस बारे में चर्चा करते हुए कहा- हर काम अहम होता है। सभी कामों को बराबरी की जिम्मेदारी से करना पड़ता है।

हादसों से दुखी थे प्रभु
– यूपी में 19 अगस्त को उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई थी। घटना में 23 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कठौली में एक ट्रेन डिरेली हो गई थी। इसमें भी कई पैसेंजर घायल हो गए थे।
– दो हादसों के बाद प्रभु पर सवाल उठने लगे थे। इसके बाद उन्होंने मोदी से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की थी। खुद प्रभु ने इसकी जानकारी दी थी। मोदी ने प्रभु से कहा था कि आप अभी कुछ दिन इंतजार कीजिए।
– बहरहाल, यह उसी वक्त तय हो गया था कि मोदी प्रभु की मिनिस्ट्री बदलेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया था कि मोदी प्रभु को कैबिनेट से बाहर कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोदी ने उनकी सिर्फ मिनिस्ट्री बदली।
– प्रभु ने रविवार को कहा- मैं बहुत खुश हूं कि पीएम ने मुझे मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और भारत में बिजनेस सरल बनाने की जिम्मेदारी दी है। मैं इसे सही तरीके से पूरा करने की दिशा में काम करूंगा। हमें रोजगार को सुधारने के लिए काम करना होगा। इन्वेस्टमेंट सेक्टर में भी काफी सुधार होना है। इसके अलावा एक्सपोर्ट्स बढ़ाने पर भी हमारा फोकस होना चाहिए। बता दें कि पीयूष गोयल को नया रेल मंत्री बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here