श्रीलंका ने टी-20 मैच में उतरने से पहले की ये खास तैयारी

0
526

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। इसमें पिछले महीने घोषित हुई टीम में सात बदलाव किए गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।

ADVT

श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही 15 अगस्त को एकमात्र टी-20 मुकाबले के लिए टीम घोषित की थी, लेकिन मुकाबले से दो दिन पहले बोर्ड ने विज्ञप्ति जारी कर नई टीम की जानकारी दी। इस टीम में कप्तान उपुल थरंगा सहित पुरानी टीम के आठ खिलाडि़यों को ही बरकरार रखा गया है। जबकि सात नए खिलाडि़यों को शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार है

उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दासुन शनाका, मिलिंडा श्रीवर्धना, वानिनडु हसारंगा, अकिला धनंजय, जेफ्री वेंडरसे, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, तिषारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और विकुम संजय।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here