राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे आरोग्य मंथन का उद्घाटन

0
136

भोपाल,  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी 28 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरोग्य भारती की ओर से आयोजित आरोग्य मंथन ‘एक देश एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता’ का उद्घाटन करेंगे।

ADVT

इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे उपस्थित रहेंगे।
आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉक्टर अशोक कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि कोरोना काल में हर व्यक्ति ने अनुभव किया कि स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए छोटे-छोटे उपक्रम भी अत्यंत प्रभावी होते हैं। आरोग्य भारती विगत 20 वर्षों से संपूर्ण देश में सेवा भाव से कार्य कर रही है। विषय से संबंधित आरोग्य मंथन में विषय विशेषज्ञों के वक्तव्य होंगे।

इसी कड़ी में आरोग्य भारती के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर राघवेंद्र कुलकर्णी का मुख्य वक्तव्य होगा। कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सभी चिकित्सा पद्धति से संबंधित विद्यार्थी, चिकित्सक, शिक्षक एवं शोधार्थी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here