कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो ज़रा बच के. कार्ड की क्लोंनिंग कर लाखों लूट गया फ़र्ज़ी कैफ़े का Employee

0
333

कनॉट प्लेस स्थित ‘फ़र्जी कैफ़े’ में काम करने वाले, एक कर्मचारी पर लोगों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड की क्लोनिंग कर, लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप लगा है. क्लोनिंग कर कस्टमरों को 6,03,500 रुपये का चूना लगाने वाले इस कर्मचारी के ख़िलाफ़ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

ADVT

नई दिल्ली के डीसीपी बी.के सिंह ने बताया, ‘HDFC बैंक की शिकायत पर बाराखंभा रोड, पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 420 के तहत एक FIR दर्ज की गई है.’ वहीं बैंक ने अपना बयान देते हुए कहा, ‘हमारे 13 कस्टमर्स ने फ़र्जी ट्रांजैक्शन के संबंध में हमारे पास शिकायत दर्ज करायी है. इन सभी कस्टमर ने खाते से पैसे निकाले जाने की बात कही है.

वहीं कैफ़े में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई है. धोखाधड़ी का शिकार हुए 13 लोगों के मुताबिक, कैफ़े में काम करने वाले मोहम्मद बदरुल इस्लाम ने ही उनसे पेमेंट ली थी. आरोपी मोहम्मद ने मार्च से ये कहकर जॉब पर आना छोड़ दिया कि अब वो थोड़े दिन आराम करना चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here