ब्राइड्स के असली फैशन और स्टाइल को देखना हो तो इंडिया से बेस्ट कोई दूसरी जगह हो ही नहीं सकती जहां पंजाबी से लेकर मराठी, बंगाली, गुजराती और कुमांयनी जैसे कई अलग-अलग तरह का कल्चर देखने को मिलते हैं और इसमें होने वाली शादियों में दुल्हनों का एक अलग लुक. सूट, साड़ी और हैवी वर्क लहंगे के साथ नथ, बिंदिया, लेयरिंग नेकलेस, कलीरे, पासा और मांगटीका सिर्फ रीति-रिवाज़ के लिए ही नहीं बल्कि स्टाइल के लिए भी कैरी किए जाते हैं.
आज इंडिया के अलग-अलग जगहों के ब्राइडल लुक और इनमें शामिल की जाने वाली चीज़ों के बारे में जानेंगे. जिन्हें आप अपनी शादी में बिंदास होकर ट्राय भी कर सकती हैं.


















