फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” के निर्देशक इम्तियाज अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान स्पाइडर मैन की तरह बस के अंदर लटकते नजर आ रहे हैं। शाहरुख इस वीडियो में कह भी रहे हैं, “मैं स्पाइडर मैन होता”। इम्तियाज अली ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा- देखो मुझे बस में कौन मिला। 12 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। यह तीसरी बार होगा जब शाहरुख और अनुष्का एक ही फिल्म में साथ काम करेंगे। इससे पहले ये दोनों रब ने बना दी जोड़ी और “जब तक है जान में साथ” काम कर चुके हैं।
हाल ही में शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सेल्फी भी पोस्ट की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- थकाने वाला लेकिन मजेदार गाने की शूटिंग।” मस्तमौला शाहरुख को शूटिंग के दौरान जब भी वक्त मिलता है वह अपने काम से थोड़ा सा ब्रेक लेकर कुछ ऐसा करते हैं जो न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके साथियों को भी एंटरटेन कर जाता है। शाहरुख का यही अंदाज उन्हें खास बनाता है। मालूम हो कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का नया गाना बीच बीच में रिलीज कर दिया गया है। यह दूसरा गाना है इससे पहले राधा रिलीज किया गया था जो काफी रोमांटिक था। वहीं बीच बीच में एक पार्टी नंबर है।