बड़े बजट के मामले में ये टीवी सीरियल दे रहे हैं फिल्मों को टक्कर, बनाने के लिए पानी की तरह बहाए गए पैसे

0
414

करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर बड़ी-बड़ी फिल्में बनाना अब सिर्फ बॉलीवुड के हिस्से का काम नहीं है। इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री भी अब इस तरह के कारनामे करने में माहिर हो गई है। यह टीवी की लोकप्रियता का ही नमूना है कि अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड सुपरस्टार्स भी अच्छे-खासे बजट के साथ बन रहीं सीरियल्स में काम कर रहे हैं। फिल्मों की ही तरह अब टीवी सीरियल्स पर खूब पैसे खर्च किए जा रहे हैं। ‘बिग बॉस’, ‘महाभारत’, ‘युद्ध’, ’24’ जैसे कई टीवी शोज को बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया है। स्टार प्लस चैनल पर निर्देशक निखिल आडवाणी के एक सीरियल की भी काफी चर्चा है जो टीवी की सबसे महंगी सीरीज मानी जा रही है। ‘प्रिजनर्स ऑफ वार’ नाम के इस टीवी शो में टीवी एक्ट्रेस संध्या मृदुल मुख्य भूमिका में होंगी। स्टार प्लस पर ही बड़े बजट वाला एक और धारावाहिक ‘आरंभ’ बहुत जल्द ऑन एयर होने वाला है।

ADVT

टीवी के कई अन्य शोज भी काफी बड़े बजट के प्रोजेक्ट्स में शुमार हैं। स्टार प्लस पर प्रासारित टीवी सीरियल ‘महाभारत’ के वीएफएक्स और उसके भव्य सेट्स पर ही लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। गुजरात के अंबेरगांव में शूट हुए इस धारावाहिक की शूटिंग में तकरीबन 600 लोगों ने कैमरे के पीछे काम किया है। ऐतिहासिक पात्र जोधा और अकबर की कहानी पर आधारित धारावाहिक ‘जोधा-अकबर’ भी बड़े बजट के धारावाहिकों में शुमार है। एक भव्य सेट के अलावा इस सीरियल में इस्तेमाल किए गए कॉस्ट्यूम्स और ज्वैलरी भी अच्छे खासे बजट की थीं। कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड का कुल बजट लगभग 2-4 करोड़ है और इस रिएलिटी शो में विनर को दिया जाने वाला अमाउंट 50 लाख रुपए है। इसके अलावा शो के होस्ट सलमान खान की हर एपिसोड की फीस भी छोटी-मोटी नहीं है।

अनिल कपूर स्टारर टीवी सीरियल ’24’ के दो सीजन टीवी पर आ चुके हैं। इस सीरियल के हर एपिसोड को बनाने में लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च होते थे। महानायक अमिताभ बच्चन की टीवी डेब्यू सीरियल ‘युद्ध’ के हर एपिसोड का बजट लगभग 3 करोड़ रुपए था। मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित सीरियल ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ को बनाने में कुल 80 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। टीवी शो ‘शनि’ भी बड़े बजट के धारावाहिकों में शुमार है। इस सीरियल का सेट तकरीबन 65,000 स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में फैला हुआ था। भगवान शिव की कहानी दिखाने वाला लोकप्रिय धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ के एक एपिसोड को बनाने का खर्च 14 लाख रुपए था। बड़े बजट के टीवी सीरियल्स की लिस्ट बहुत लंबी है और दिनों दिन और लंबी होती जा रही है। इंडियन टीवी इंडस्ट्री के लिए यह शुभ संकेत है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here