सिर्फ BTech से जॉब नहीं मिलेगी IT इंडस्ट्री में

0
900

भविष्य में इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी यानी IT की फील्ड में सिर्फ बीटेक डिग्री वालों को नौकरी पाने में मुश्किल हो सकती है। इन्फोसिस के पूर्व एचआर हेड और चीफ फाइनैंशल ऑफिसर रह चुके मोहनदास पई का यह कहना है। उनके मुताबिक, आईटी कंपनियां आगे चलकर किसी खास फील्ड में विशेषज्ञता रखने वाले पीजी धारकों को नौकरियों में तरजीह देंगी।

ADVT

पई की सलाह है कि छात्रों के पास एमटेक की डिग्री और किसी क्षेत्र विशेष में विशेषज्ञता जरूर होनी चाहिए। एक्स्ट्रा क्लासेज लेकर वे कोडिंग जरूर सीखें, क्योंकि भविष्य में कंपनियां उनके कोडिंग ज्ञान के आधार पर नौकरियां देंगी। अब कंपनियां आपको कच्चे घड़े के रूप में नौकरी देकर आपको संवारने के लिए छह महीने की ट्रेनिंग नहीं देंगी और न ही इसके लिए सैलरी मिलेगी। वह अपना समय क्यों नष्ट करेंगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here