अगर कहा जाए कि शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम में एक ही तरह के फिटिग जींस हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। वैसे तो दोनों के चेहरे से लेकर कई तरह के हाव भाव काफी मिलते जुलते हैं लेकिन शाहरुख के इंस्टाग्राम पर एक कोलाज में दोनों बाप बेटों में काफी समानता नजर आ रही है। दरअसल कोलाज की एक फोटो में अबराम अपनी बहन सुहाना की गोद में हैं। वो सुहाना के कंधे पर सिर टिकाकर लेटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उन्होंने खुद की भी फोटो पोस्ट की है जिसमें वो अबराम की तरह ही लेटे दिख रहे हैं। दोनों के सिर रखने का ये तरीका देखकर कोई भी उन्हें आसानी से बाप बेटा बता सकता है।
शाहरुख ने भी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है “क्या आपने कभी फिटिग जींस की ऐसी जोड़ी देखी है।” शाहरूख की ये फोटो तो बस एक उदाहरण है इससे पहले भी अबराम कई जगहों पर बिल्कुल शाहरुख के जैसे ही दिख रहे थे। अबराम शाहरुख के साथ ही लगातार चर्चाओं मे बने रहते हैं। आईपीएल मैचों से लेकर फिल्मों की शूटिंग तक में अबराम शाहरुख के साथ ही दिखााई देते हैं। शाहरुख की फैमिली से वो अकेले ऐसे मेंबर होते हैं जो लगातार हर जगह एक्टर के साथ रहते हैं।