वोट बैंक खिसकने के डर से इजरायल नहीं जाते थे लोग- नरेन्द्र मोदी के दौरे के बाद कांग्रेस पर योगी आदित्य नाथ का हमला

0
251

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इजरायल दौरे के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की है, और इसे साहसिक कदम बताया है साथ ही देश की पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसा है। योगी आदित्य नाथ ने पीएम नरेन्द्र मोदी के अमेरिका और इजरायल दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि 70 सालों में देश का कोई नेता इजरायल नहीं गया, क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक खिसकने का डर था। लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस धारणा को खत्म किया। योगी आदित्य नाथ ने कहा, ‘हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका और इजरायल दौरे को देखा, 70 सालों तक कोई भी इजरायल नहीं गया, लोग इजरायल का दौरा करने से डरते थे क्योंकि उन्हें ऐसा लगता था कि अगर वे इजरायल गये तो उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच इजरायल के दौरे पर थे। पीएम का ये दौरा भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा था। इससे पहले भारत के किसी भी पीएम ने इजरायल का दौरा नहीं किया था।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here