वेरिजन कम्युनिकेशन्स इंक याहू इंक का संपूर्ण अधिग्रहण हो जाने के बाद इसमें से 2 हजार लोगों की छंटनी कर सकती है. अगले हफ्ते 4.48 बिलियन डॉलर के इस अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इस पूरे मामले से जुड़े शख्स ने इस बाबत जानकारी दी.
वेरिजन की एओएल यूनिट और याहू यूनिट में कार्यरत स्टाफ पर जॉब कट की गाज गिर सकती है. ये संख्या दोनों जगहों के स्टाफ का कुल 15 फीसदी होगी. ज्यादातर नौकरियां कैलिफॉर्निया में हैं और कुछ यूएस से बाहर भी हैं. सूत्र ने यह जानकारी नाम न जाहिर करने के निवेदन के साथ दी क्योंकि मामला अभी सार्वजनिक पटल पर नहीं आया है.
गुरुवार को याहू के शेयरधारकों ने कंपनी की बिक्री अप्रूव कर दी थी. यह मंगलवार तक पूरी हो सकती है. वेरिजन एओएल और याहू को रीब्रैंड कर रही है. यह वह अपने नए वेंचर ओथ (Oath) के तहत कर रही है. इसका नेतृत्व एओएल सीईओ टिम आर्म्सस्ट्रॉन्ग संभालेंगे.