टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच सीमित ओवरों का क्रिकेट होने वाला है। ये मैच भारत में ही होगा। अब इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसने फैंस को मायूस कर दिया।
दोनों टीमों के बीच पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है। इस शृंखला के मैच अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने हैं। इस बीच कोरोना की वजह से शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है। अब सभी मैचों का आयोजन केवल दो शहरों में करवाए जाने पर विचार जारी है। जिनमें अहमदाबाद और कालकाता का नाम सामने आया है।
वनडे सीरीज के पूर्व नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक अहमदाबाद, जयपुर कोलकाता, विशाखापत्तनम, कटक और तिरुवनंतपुरम में आयोजित होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब सिर्फ सिर्फ अहमदाबाद और कोलकाता में मुकाबले कराने पर विचार किया जा रहा है। बीसीसीआई अगले एक दो दिनों में इस पर अंतिम फैसला लेगी


















