‘पुष्पा’ ने तोड़ डाला ‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड

0
130

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म की कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर साफ नज़र आ रही है। फिल्म का भी तक का कलेक्शन 300 करोड़ पर कर चुका है। केवल हिंदी वर्जन ने अभी तक 100 करोड़ के करीब कारोबार कर लिया है।

ADVT

पुष्पा को रिलीज हुए पांच हफ्ते हो चुके हैं फिर भी ये अभी तक सिनेमाघरों में बनी हुई है। बॉलीवुड फिल्मों को जोरदार टक्कर देने वाली पुष्पा अब एसएस राजामौली की बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन की पुष्पा सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 9वीं फिल्म बन गई है। फिल्म ने 5वें हफ्ते में 7.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

बाहुबली ने पांचवे हफ्ते में 6 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस किया था। इस लिस्ट में विकी कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक पहले पायदान पर है जिसने पांचवे हफ्ते में 18.90 करोड़ का बिजनेस किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here