बॉक्स ऑफिस पर जुग जुग जियो’ के साथ ‘विक्रम’ और ‘777 चार्ली’ की कैसी रही कमाई

0
199

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दूसरी ओर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से विदाई हो चुकी है। ऐसे में कार्तिक और कियारा की भूल भुलैया ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। आइए डालते हैं एक नज़र इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस हलचल पर…

ADVT

नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म जुग जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म ने छह दिन में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस फिल्म की छठवें दिन होने वाली कमाई चार करोड़ रुपये रही।

साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म विक्रम ने भी कामयाबी के झड़े गाड़े हैं। भले ही हिंदी पट्टी पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई हो मगर घरेलू बाजार में इसने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ‘विक्रम’ ने 27वें दिन एक करोड़ का आंकड़ा छुआ। इसके साथ ही देशभर में इसकी कुल कमाई 235.96 करोड़ हो गई है।

कन्नड़ फिल्म ‘777 चार्ली’ की कहानी और किरदार में रक्षित शेट्टी दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म की कमाई धीमी मगर लगातार बनी हुई है। फिल्म ने 20वें दिन तीसरे बुधवार को करीब 80 लाख रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ने अब तक 75.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here