रात में डांस फिर सुबह स्कूल जाती थीं सपना चौधरी

0
800

हरियाणा की रागिनी शैली की डांसर सपना चौधरी बिग बॉस 11 की वजह से चर्चाओं में हैं. शो में आने के बाद से उन्हें लेकर रोज कई कहानियां और विवाद सामने आ रहे हैं. घर में सपना ने पहली बार एक कंटेस्टेंट के साथ अपनी जिंदगी के कई अनकहे किस्से उजागर किए. संघर्ष के दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वो रात में डांस प्रोग्राम करने के बाद सुबह स्कूल जाया करती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता ने घर से भागकर शादी की थी. सपना ने अपने घर के ये किस्से शो के कंटेस्टेंट रह चुके प्रियांक शर्मा को बताई. किचन में काम करते हुए सपना ने बताया था, जब वो 9वीं क्‍लास में पढ़ाई के दौरान से ही डांस कर रही हैं. ऐसा घर की खराब आर्थिक हालत की वजह से हुआ. सपना के मुताबिक़ उनकी एक बड़ी बहन भी है जिसकी दो शादियां हुई थीं. हालांकि दोनों बार उन्हें पति से धोखा मिला. इसी वजह से सपना लड़कों पर ज्यादा भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंने बताया कि मां के साथ रहने की वजह से उन्हें प्‍यार-मोहब्बत के लिए समय नहीं मिलता. सपना ने बताया था कि पिता बहुत शराब पीते थे. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई. सपना ने कहा, उनकी मां बहुत खूबसूरत हैं. उनके माता-पिता ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी.

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here