मुंबई: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों अपनी शानदार परफॉमेंस से छा गए हैं। शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया। श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी20 मुकाबलों में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेलते हुए सभी मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया।
पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने 28 गेंद में 57* रन की पारी खेली। इसके बाद धर्मशाला में खेले गए दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 गेंद में नाबाद 74* रन बनाये। तीसरे टी20 में श्रेयस ने 45 गेंद में नाबाद 73 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर विराट कोहली के बाद लगातार तीन टी20 मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने पूर्व कप्तान विराट कोहली का तीन मैच की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 199 रन बनाए थे वहीं श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैच में तीन अर्धशतक के साथ नाबाद रहते हुए 204 रन जड़ दिए। वो तीन मैच की टी20 सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज पर हैं। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा।


















