स्टुअर्ट ब्रॉड की वाइड डिलीवरी के झांसे में फंसे डेवोन कॉनवे,

0
140

कॉनवे ने अपनी पारी की सातवीं गेंद जो कि एक वाइड डिलीवरी थी पर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए तीसरी स्लिप में मौजूद बेयरस्टो के हाथों में जा पहुंची।

ADVT

मेजबान इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड को मात्र 132 रन पर समेट दिया। लॉर्ड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसके टॉप चार बल्लेबाज टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे क्रमशः 1, 1, 2, और 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कॉनवे स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। उनके विकेट को देखकर अब ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपने पुराने दिन याद आ गए हैं।

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जरिए अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने साथ ही पोस्ट में लिखा है कि वह उनका दर्द समझते हैं क्योंकि वह खुद कई बार ब्रॉड की वाइड गेंद के झांसे में आकर आउट हो चुके हैं। दरअसल, बाएं-हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने अपनी पारी की सातवीं गेंद जो कि एक वाइड डिलीवरी थी पर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया। लेकिन बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए तीसरी स्लिप में मौजूद जॉनी बेयरस्टो के हाथों में जा पहुंची। बेयरस्टो ने बिना कोई गलती किए इस कैच को लपक लिया। इसके बाद वॉर्नर ने लिखा, ‘मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं।’  दरअसल, ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 14 बार वॉर्नर को अपना शिकार बनाया है।

मैच की बात करें तो कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 27 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए। इसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम (42) और टिम साउदी (26) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पहले पारी के स्कोर को 132 तक पहुंचाया। हालांकि न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 116 रन तक मेजबान टीम के 7 विकेट गिरा दिए हैं। इंग्लैंड की टीम अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 16 रन पीछे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here