अभी-अभी सुनील बंसल को लेकर आई ये बड़ी खबर

0
289

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री सुनील बंसल को यूपी से हटा देने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि पार्टी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ADVT

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुनील बंसल को तेलंगाना में पार्टी को मजबूत बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। अगले वर्ष तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले वे राज्य में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इसी वर्ष हैदराबाद में पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन कर तेलंगाना को लेकर अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी थी।

बता दें, सुनील बंसल यूपी में पिछले 8 सालों से महामंत्री संगठन का जिम्मा संभाल रहे थे, 2014 लोकसभा चुनाव में सुनील बंसल को प्रदेश का सह प्रभारी बनाया गया था जिसमें सुनील बंसल 80 में से 73 लोकसभा सीटें जिताने में कामयाब हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here