प्रेग्नेंट आलिया भट्ट को आ रही थी पति रणबीर कपूर की याद

0
171

आलिया भट्ट इन दिनों फिल्म डार्लिंग्स का प्रमोशन कर रही हैं। प्रेग्नेंसी में भी आलिया फुल काम में बिजी हैं। प्रमोशन्स के दौरान आलिया के ग्लैमरस लुक्स देखने को मिल रहे हैं जो फैंस को भी पसंद आ रहे हैं।

आलिया भट्ट इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि इस बीच वह अपने काम पर भी पूरा फोकस कर रही हैं। वह वर्किंग वुमन हैं इसलिए वह प्रेग्नेंसी को एंजॉय करने के साथ-साथ अपनी फिल्म डार्लिंग्स का प्रमोशन भी कर रही हैं। हालांकि प्रमोशन के दौरान आलिया ऐसे आउटफिट्स पहन रही हैं जिससे उनका बेबी बंप नहीं दिख रहा है। वह बेबी बंप हाइड करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। अब आलिया ने हाल ही में एक प्रमोशन के लिए ब्लैक और सिल्वर शिमरी आउटफिट पहना। हालांकि इस दौरान आलिया ने उसके ऊपर एक ब्लेजर पहना है जो काफी खास है।

ADVT

दरअसल, आलिया ने ड्रेस के ऊपर जो ब्लेजर पहना है वो रणबीर कपूर का है। आलिया ने फोटो शेयर कर लिखा, पति बाहर गए हुए हैं तो मैंने उनका ब्लेजर चुरा लिया अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए। थैंक्यू मेरे डार्लिंग्स।

आलिया के इस लुक की सभी तारीफ कर रहे हैं। उनकी ननद रिद्धिमा कपूर ने कमेंट किया, प्यारी। तो मां सोनी राजदान ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया।

आलिया की फिल्म डार्लिंग्स की बात करें तो कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरी है। फिल्म में आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा आलिया ने इसे प्रोड्यूस भी किया है। यह बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म है।इसके बाद आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र सितंबर में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए रणबीर और आलिया पहली बार साथ दिखेंगे। फिल्म में दोनों कपल के तौर पर नजर आएंगे। बता दें कि इसी फिल्म के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ। फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों का प्यार गहरा होता गया। फिल्म में दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here