लगातार भोजन व राशन का कर रहे वितरण

0
593

लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान जहां विभिन्न संस्थाएं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर रहीं हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो जरूरतमंदों को स्वयं के बल पर भोजन और आवश्यक सामान मुहैया करा रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान पूर्व पार्षद प्रत्याशी व समाजसेवी काविश जैदी लगातार जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट और राशन मुहैया करा रहे हैं। वह प्रतिदिन परिवार व मित्रों के सहयोग से गरीबों के लिए भोजन का पैकेट तैयार करते हैं और स्वयं ही पैकेटों को बांटते हैं।
उनका कहना हैकि इस संक्रमण के काल में जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे सौभाग्य की बात है। जबतक आवश्यकता महसूस की जाएगी, उनका यह अभियान जारी रहेगा। किसी की भूख से मौत न हो इसके लिए सरकार तो हरसंभव प्रयास कर ही रही है। इस संक्रमण काल में वे भी सामाजिक दायित्व को निभाना अपना फर्ज समझते हैं। काविश पिछले कई दिनों से जरूरतमंद परिवारों की लिस्ट बनाकर उनकों राशन भी उपलब्ध करा रहे हैं।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here