शेर के सामने बाड़े में कूद गई महिला, डांस करने लगी तो हुआ ऐसा….

0
850

नई दिल्ली: एक चिड़ियाघर में शेर के बाड़े के अंदर एक युवती के जाने और उसके सामने डांस करने का वीडियो देखकर इंटरनेट पर लोग हैरान हो गए हैं. वीडियो काफी वायरल हो गया है और netizens महिला के इस ‘साहस के कार्य’ के पीछे की वजह को नहीं समझ पा रहे हैं.

ADVT

इंस्टाग्राम पर Real Sobrino नाम के एक यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. 13 सेकंड की इस छोटी क्लिप में, महिला शेर के सामने खड़ी दिखाई दे रही है. उससे कुछ ही दूरी पर शेर खड़ा है. वीडियो न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में जानवर के बाड़े के अंदर का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को अब तक 88 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

इस बीच, ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने इस घटना को लेकर सीएनएन से बात करते हुए एक बयान में कहा कि “यह कार्रवाई एक गंभीर उल्लंघन और गैरकानूनी अतिचार थी जिसके परिणामस्वरूप गंभीर चोट या मृत्यु हो सकती है.” हालांकि, इस घटना के परिणामस्वरूप न तो युवती और न ही शेर घायल हुए. ब्रोंक्स चिड़ियाघर ने युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here