हर दिन उम्र को पछाड़ रहा है श्वेता तिवारी का हुस्न

0
244

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वाले तो कई कारणों से मशहूर हैं मगर आज उनके चर्चा में होने की वजह उनकी सालगिरह है। अपनी फिटनेस और सुंदरता से फैंस को लुभाने वाली श्वेता आज 41 साल की हो गई हैं।

ADVT

हाल ही में श्वेता ने अपना बेहद स्टाइलिश फोटोशूट कराया है। इस शूट में श्वेता गज़ब सेक्सी अंदाज में दिखाई दीं। हालांकि मज़े की बात ये है कि उनकी बेटी पलक तिवारी भी उनकी हमउम्र और हमशक़्ल हैं।

हालांकि श्वेता पलक को लॉन्च करने के मूड में हैं मगर अभी उनकी मार्किट वैल्यू भी बरकरार है। उनकी फोटोज देखने के बाद आज भी फैंस उन्हें हुस्न की परी का खिताब देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here