मुंबई
विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ में पहली बार भारत के 3 टॉप संस्थानों को जगह मिली है। इसमें इंस्टिट्यूट ऑफ सायेंस बेंगलुरु, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे शामिल है। गुरुवार को जारी किए गए QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 की लिस्ट में इस बात की जानकारी दी गई।
एक तरफ जहां IISc बेंगलुरु, अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 190वें पाएदान से ऊपर उठकर 152 पर पहुंच गया है वहीं IIT दिल्ली की रैंकिंग में गिरावट आई है। IIT दिल्ली 172वें पाएदान से खिसकर 185 पर पहुंच गया है जबकि IIT बॉम्बे पहली बार टॉप 200 यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट में शामिल हो पाया है। इससे पहले IIT बॉम्बे 219वें नंबर पर था लेकिन अब उसकी रैंकिंग 179 हो गई है जो IIT दिल्ली से भी बेहतर है। दुनिया भर की 26 हजार यूनिवर्सिटीज को इस सर्वे में शामिल किया गया था।
IIT बॉम्बे के डायरेक्टर देवांग खाखर ने कहा, ‘हमारी रैंकिंग में हुआ सुधार इस बात का प्रमाण है कि IIT बॉम्बे में हर दिन एजुकेशन और रिसर्च की क्वॉलिटी में सुधार हो रहा है।’