अमेरिका में हर पांच में से एक गर्भवती ने कराया गर्भपात

0
222

अमेरिका में 2017 की तुलना में 2020 में र्भपात कराने के मामले बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय तक मामले कम रहने के बाद देश में गर्भपात की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। यहाँ 2020 में हर पांच गर्भवती महिलाओं में से एक ने गर्भपात कराने का आंकड़ा सामने आ रहा है। यह आंकड़े ऐसे समय में बढे हैं जब शीर्ष अदालत 1973 के फैसले में बदलाव लाने के मूड में है।

ADVT

गुट्टमाकर इंस्टीट्यूट’ गर्भपात अधिकारों का समर्थन करने वाला एक शोध समूह है। इसकी रिपोर्ट के मुताबिक़ 2020 में अमेरिका में 9,30,000 से अधिक गर्भपात के मामले रिपोर्ट किये गए जबकि 2017 में यह आंकड़ा 8,62,000 था । 2017 में राष्ट्रीय स्तर पर गर्भपात की संख्या 1973 के अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद से सबसे कम थी। न्यायालय ने 1973 के अपने फैसले में देशभर में गर्भपात की प्रक्रिया को वैध कर दिया था मगर अब इसे बदलने की तैयारी की जा रही है।


प्रति 1000 महिलाओं में 2020 में गर्भपात की दर 15 से 44 आयु में महिलाओं की भागेदारी 14.4 रही, जो 2017 में 13.5 थी।


यह भी हकीकत है कि कोरोना के कारण कुछ अमेरिकी राज्यों में गर्भपात के मामलों में कमी भी आई है। ‘गुट्टमाकर इंस्टीट्यूट’ की रिपोर्ट के हवाले से पता चलता है कि 2020 में सामने आए मामलों में जिन 54 फीसद महिलाओं ने गर्भपात कराया उसके लिए उन्होंने मेडिसिन की मदद ली।

आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि प्रति 1000 महिलाओं में 2020 में गर्भपात की दर 15 से 44 आयु में महिलाओं की भागेदारी 14.4 रही, जो 2017 में 13.5 थी। आंकड़ों के अनुसार गर्भपात के मामलों में पश्चिमी अमेरिका में 12 प्रतिशत, मिडवेस्ट में 10 प्रतिशत, दक्षिण में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखि गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here