नई दिल्ली – उत्तराखंड में शनिवार को बद्रीनाथ से उड़ान भरने के कुछ देर बाद श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए हैं।
हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित बताए गए हैं। दिल्ली में नागर विमानन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल में शामिल एक इंजिनियर की इस हादसे में मौत हो गई और दो पायलट घायल हो गए। हेलिकॉप्टर में कुल 8 लोग सवार थे।