Kiss करने से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान

0
796

आपने कभी ना कभी किसी ना किसी को किस तो किया ही होगा। आप चाहे प्यार के खेल में नए खिलाड़ी हों या अनुभवी, लेकिन आपको अपने साथी को किस करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए…

ADVT

सांस की बदबू
यह सबसे पहली चीज है, जिसके बारे में आपको सोचना चाहिए। किस करने से पहले आपने जो लंच लिया हो उसमें ज्यादा लहसुन नहीं होना चाहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो कोई अचरज नहीं कि लड़की गुस्से में अपना चेहरा अलग कर ले।

किसिंग से पहले सिगरेट न पिएं
जरा सोचिए कि ऐश-ट्रे को किस करने पर कैसा लगेगा? किसी ऐसे आदमी को किस करने पर ऐसा ही लगेगा, जिसने तुरंत सिगरेट पी हुई हो। अपने साथी से मिलने से पहले सिगरेट से दूर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here